कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 3 मई तक के लिए लाकडाउन है लेकिन क्या 3 मई के बाद लाकडाउन खुल जाएगा? भारत सरकार की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने इस पर कुछ संकेत दिए हैं ।

जनसत्ता की खबर के मुताबिक नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पाल ने कहा है, कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत का असली इम्तिहान जून-जुलाई में होगा ।

उन्होंने आगे कहा लॉकडाउन में ढील देने से संभवत: वायरस को फिर जागृत होने और फैलने का एक अवसर मिलेगा ।

वायरस के प्रसार को लेकर उन्होंने कहा: अभूतपूर्व आर्थिक लागत और मुश्किल परिस्थितियों में किए गए लॉकडॉउन से मिले लाभ को हम व्यर्थ जाने नहीं दे सकते हमें वायरस के संचरण को नियंत्रण में रखना होगा, और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई नई समस्या सामने ना आए जून और जुलाई हमारे संकल्प का परीक्षण करेंगे।