मगर वो सिर्फ ५० साल ही जी पाया
.................
1986 में अपने मैदान में कामयाब और निहायत ही मशहूर आदमी ने एक मैगज़ीन को इन्टरव्यू देते हुए कहा था किः
I plan to get one immediatly, if I treat my body properly I'll live to at least 150
मैं एक चीज फौरन हासिल करना चाहता हूं , यदि मैं अपने शरीर का कायदे से इलाज करूं तो मैं 150 साल ज़िन्दा रहूगा।
अपने साजो सामान को देखते हुए और दुनिया को कदमों में पड़ा देखकर ऐसा कहने वाला व्यक्ति मशहूर पाॅप सिंगर माइकल जैकशन था, जैकशन ने यह बातें हवा में नही कही थीं, बल्कि उसने इन्तिजाम भी किया था।
मशहूर है कि उसने 150 साल जीने के लिए बहुत पैसे खर्च किये थे, एक दर्जन डाक्टरों को सिर्फ अपने शरीर का मेडिकल चेक-अप करने के लिए नियुक्ति किया, जो प्रतिदिन सर के बाल से लेकर पांव के अंगूठे तक उसकी जांच करते थे, कुछ भी खाने से पहले खाने को लैब भेजा जाता था, 15 एक्सर साइज़ एक्सपर्ट को भी रखा था ताकि उसे एक्सर साइज़ कराएं।
पूरा पढ़ने के लिए लम्बी आरजू क्या है?और इसका इलाज क्या है ? पर क्लिक करें
0 Comments